हरिद्वार, फरवरी 2 -- वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की रविवार को ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बैठक हुई। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने साइबर अपराध से बचाव के उपायों पर चर्चा की। साथ ही उत्कर्ष बैंक कर्मियों ने वरिष्ठ नागरिकों को अपने बैंक की बचत खातों और समय अवधि जमा योजना में जमा धन पर समय सीमा के अनुसार अलग दरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैंक कर्मी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक को हमारे बैंक में अन्य बैंकों की अपेक्षा अधिक बयाज देय है, यह बैंक आरबीआई से संबद्ध और मान्यता प्राप्त है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि विद्युत बिल के अनुसार कुछ वरिष्ठ नागरिकों से धन राशि तो वसूली जा रही है, लेकिन रसीद कम धनराशि की दी जा रही है। शेष धन को जमानत धन राशि बताईं जाती है। इस जमानत राशि की समय सीमा के बारे में भी जानकार...