बागेश्वर, मई 30 -- वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष राम चंद्र गौड़ और उपाध्यक्ष नवीन वर्मा की अगुवाई में वरिष्ठ नागरिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक सीनियर सिटीजन न्यास के पदाधिकारियों और स्थानीय बुजुर्गों के साथ हुई। इसमें बुजुर्गों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया और उनके समाधान के लिए प्रशासन एवं सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। बैठक के दौरान सीनियर सिटीजन न्यास के अध्यक्ष दलीप सिंह खेतवाल ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात रखी। उन्होंने बुजुर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया। जिले में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि पहाड़ की संस्कृति और प्राकृतिक विरासत को बचाने की आवश्यकता है, जिसे कुछ असंवेदनशील गतिविधियों के कारण नुकसान पहुंच रहा है। खेतवाल ने खासतौर पर भांग की खेती को लेकर बात की। उन्...