मेरठ, सितम्बर 27 -- मेरठ वरिष्ठ नागरिक मिलन समिति शास्त्रीनगर(रजि.) ने विभिन्न राज्यों में आई बाढ़ के कारण हुई क्षति में सहयोग करने के लिए सभी सदस्यों से एकत्रित 35 हजार रुपये का ड्राफ्ट प्रधान मंत्री राहत कोष के लिए डीएम को सौंपा। डीएम से अनुरोध किया कि इस राशि प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाए। समिति अध्यक्ष दुलिचंद उपाध्याय के साथ बीएम वर्मा,डीएन तिवारी, जगमोहन लाल, एसपी रस्तोगी, अरुण अरोड़ा एवं भंवर सिंह चौहान उपस्थित रहे। डीएम ने समिति द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए किये गये इस प्रयास की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...