गाज़ियाबाद, दिसम्बर 20 -- गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में शनिवार को पैराडाइज क्लब ने राजनगर में हमारे बुजुर्ग, हमारा अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ निवासियों ने खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में बुजुर्गों ने गिटार पर गीतों की धुन बजाकर, गीत सुनाकर और भजनों की शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आयोजन राजनगर सेक्टर-14 के पार्क में किया गया। यहां क्लब के सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिकों ने एक-दूसरे के साथ समय बिताया। अपने-अपने अनुभवों को सांझा किया। पुराने किस्सों-कहानियों को याद कर सभी ने खूब हंसी-ठिठोली की। वरिष्ठ नागरिक बेगचंद ने गिटार पर गानों की धुन सुनाई। डॉ. संतोष त्यागी, हरपाल सिंह एवं सुधा ने भजन सुनाए। अजय मित्तल ने चटकुला सुनाकर सभी को खूब गुदगुदाया। क्लब की अध्यक्ष मिनाक्षी ...