हल्द्वानी, फरवरी 12 -- हल्द्वानी। नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर गजराज बिष्ट के पद ग्रहण करने के बाद बुधवार को वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति के शिष्टमंडल ने उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने मेयर से शहर के हित में काम करने के अलावा नागरिकों की समस्याओं का विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया। समिति अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे, महामंत्री डीके पांडे, संरक्षक डीके बलूटिया, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह जंतवाल, सक्रिय सदस्य आनंद सिंह भाकुनी और मोहन सिंह जंतवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...