हल्द्वानी, जून 24 -- हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति ने दो दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा आयोजित की। समिति के सदस्यों ने अल्मोड़ा जिले के कनारा स्थित प्रसिद्ध श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम (डोल आश्रम) में रात्रि विश्राम कर आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया। आश्रम में 1600 किलोग्राम वजनी श्री यंत्र ध्यान केंद्र का दर्शन किया गया। यात्रा में डीके पांडे, इंदर सिंह निगल्टिया, प्रताप सिंह जंतवाल, विष्णु सिंह रावत, एडी डोर्बी, मोहन चंद्र बुडलाकोटी, एलएम लोहनी, शंकर दत्त तिवारी, मोहन सिंह जन्तवाल, केके कबड़वाल, हेमचंद जोशी, एके जोशी, पूरन सिंह जीना, मोहिनी पांडे, सरोज तिवारी, नीमा पांडेय, दीपा, नीरू धवन, रंजना कबड़वाल, ललिता जंतवाल, कमला निगल्टिया, मंजू जंतवाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...