हरिद्वार, अगस्त 4 -- वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने क्षेत्रीय जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक आयोजित की। संगठन ने दैनिक जीवन से जुड़ी कई अहम मुद्दों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन और सरकार से आवश्यक सुधार की मांग की है। संगठन ने जल मूल्य में वृद्धि, हाउस टैक्स के बिलों को समय पर न भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर की। वहीं संगठन ने वरिष्ठ नागरिकों को उत्पीड़न, शोषण व उपेक्षा से सुरक्षा, कानूनी सहायता और भरण-पोषण की सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया। साथ ही आयुष्मान योजना में ओपीडी जांच शामिल करने की मांग भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...