हरिद्वार, नवम्बर 9 -- वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर राज्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा पर गहरा दुख व्यक्त किया है। संगठन के अध्यक्ष चौ. चरण सिंह ने कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन और चुनावों में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, लेकिन रजत जयंती जैसे ऐतिहासिक अवसर पर सरकार ने उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को वरिष्ठ नागरिकों के योगदान का सम्मान करते हुए उनके हित में ठोस कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर गठन ने मांग की है कि केरल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी वरिष्ठ नागरिक आयोग की स्थापना की जाए, ताकि वृद्धजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। साथ ही सलेमपुर में प्रस्तावित वृद्ध आश्रम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाकर शीघ्र नि...