रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- शक्तिफार्म। आदर्श पर्वतीय रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला मंचन का क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में आयोजित रामलीला में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अभिनय कर रही हैं। सोमवार को प्रथम दिन मंचन में श्रीराम के जन्म और उनके बचपन की कथा और नारद मोह का मंचन किया गया। कमेटी अध्यक्ष योगेंद्र उर्फ गोपाल रावत ने कहा कि श्रीराम के आदर्शों और जीवन मूल्यों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...