रामपुर, दिसम्बर 2 -- जिला सहकारी बैंक सभागार पर सोमवार को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का शुभारंभ हुआ। यह योजना एक दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक लागू रहेगी। जिसमें 18 माह की अवधि के लिए कम से कम एक लाख रुपये जमा करके वरिष्ठ नागरिक 7.20 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ ले सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह एक सुरक्षित और लाभकारी योजना है। डीसीबी चेयरमैन मोहन लाल सैनी ने सभी से आह्वान किया कि इस योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर उन्हें इसके संबंध में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाए। बैंक की प्रत्येक शाखा पर इस योजना को सही ढंग से लागू करके अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों तक इसका लाभ पहुंचाया जाए। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह भी है कि वरिष्ठ नागरिक अवधि पूर्ण होने पर एकमुश्त धनराशि भी ले सकते हैं और ब्याज दर का नियमानुसार मासिक भुगता...