औरंगाबाद, अगस्त 8 -- औररंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बैठक क्षत्रिय नगर मुहल्ला में सम्पन्न हुई। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल किराया छूट को फिर से बहाल कराने, 60 से 70 वर्ष उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने, सदर अस्पतालों में बंद पड़े वरिष्ठ नागरिकों का विशेष निःशुल्क ओपीडी चालू करने, सीनियर सिटीजन एक्ट का कड़ाई से पालन शुनिश्चित कराने, पुलिस थानों में सीनियर सिटीजन सेल का गठन कराने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। वरिष्ठ नागरिकों की लंबित मांगों को लेकर आगामी 3 सितंबर को नई दिल्ली में प्रस्तावित पीएमओ एवं रेल मंत्रालय में शिष्टमंडल वार्ता के बारे विचार-विमर्श किया गया। मौके पर राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन, डॉ.सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, अम्बिका पांडेय, स्वामी अखिलेशन...