पिथौरागढ़, जनवरी 3 -- पिथौरागढ़। जनपद पुलिस साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। सीओं गोविन्द बल्लभ जोशी की अध्यक्षता में बीते रोज पुलिस कार्यालय में हुए बैठक में वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान सीओ जोशी ने वरिष्ठ नागरिकों से उनकी समस्या व सुझावों को सुना। बाद में जोशी ने वरिष्ठ नागरिक को वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराध के बारे में बताया। कहा कि साइबर ठगों की नजर सेवा उपरान्त सेवानिवृत्त होकर आए लोगों के जीवनभर की जमा पूंजी पर रहती है। जोशी ने वरिष्ठ नागरिकों से उन्हें किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक व ऑनलाइन लेन-देन की स्थिति में सतर्क रहने व किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर उसकी सूचना साइबर हेल्पलाइन में देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...