लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ, संवाददाता। आलगबाग के चन्दर नग स्थित सनातन धर्म मंदिर में भारत रक्षा दल ट्रस्ट ने वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिक सम्मान व प्रकोष्ठ इकाई विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के साथ कई को कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष व संस्था के संरक्षक रमेश चंद्र बेरी और संचालन संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष भागीरथी राष्ट्रवादी ने किया। रमेश चंद्र बेरी, रिटायर राजपत्रित अधिकारी सच्चिदानंद राय, संस्था के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य मुन्नी लाल, सेवानिवृत रेल सेवक राजकुमार खन्ना, अन्नपूर्णा सिंह, संगीता भट्ट को वरिष्ठ नागरिक सम्मान से नवाजा गया। वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी में जीवन कुमार राष्ट्रवादी अध्यक्ष, संगीता भट्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश बहाद...