हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी। अरुणोदय संस्था नवाबी रोड के वार्षिकोत्सव में समाज के लिए सराहनीय योगदान देने पर चार वरिष्ठ नागरिकों को वृद्ध जन सम्मान देकर सम्मानित किया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मेयर गजराज बिष्ट, संस्था अध्यक्ष डीके पलडिया और न्यास के अध्यक्ष जीवन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. पीसी बाराकोटी, पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल पंत, आईएएस कृष्ण आर्य, नवीन चन्द्र तिवारी को वृद्धजन सम्मान दिया गया। वहीं 12 निर्धन मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चेक सौंपे गए। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान डॉ. गुंजन जोशी, इंदु बिष्ट, डॉ. रिफाजिया खातून, पूर्व अध्यक्ष पुष्पलता जोशी, जितेंद्र रौतेला, जीवन चंद्र जोशी, जगदीश चंद्र, पीतांबर द...