देवरिया, सितम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। वरिष्ठ नागरिकों की बैठक रविवार को भीखमपुर रोड स्थित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आवास पर हुई। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में रियायती सुविधा बहाल करने की मांग की गई। साथ ही सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं और उन्हें सम्मान की आवश्यकता होती है। भारतीय रेल में वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के दौरान रियायत की सुविधा थी, लेकिन कोविड महामारी के समय अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया। उसे अब तक बहाल नहीं किया गया। इस व्यवस्था को शुरू किया जाना जरूरी है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को सहूलियत हो सके। इसके बाद सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभय नंदन बरनवाल...