रुडकी, सितम्बर 29 -- वरिष्ठ नागरिक परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नगर निगम मेयर अनीता अग्रवाल और मेयर प्रतिनिधि और समाजसेवी ललित अग्रवाल से कैंप कार्यालय पर भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने रुड़की में वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे-केयर सेंटर की स्थापना को लेकर हुई प्रगति की जानकारी ली। परिषद के अध्यक्ष विनोद शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्होंने इस विषय में मार्च में ज्ञापन दिया था और अब एक अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर नगर निगम से वृद्धजनों के लिए डे-केयर सेंटर का उपहार मिलने की उम्मीद है। मेयर अनीता अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन और सामूहिक गतिविधियों के लिए एक डे-केयर सेंटर की सौगात मार्च 2026 से पहले दी जाएगी। मेयर प्रतिनिधि ललित अग्रवाल ने कहा कि वे इस वि...