हल्द्वानी, जून 18 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष व दर्जाधारी नवीन वर्मा ने बुधवार को हल्द्वानी में प्रेसवार्ता कर बताया कि उन्होंने अपने दो माह के कार्यकाल में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को सुना है। प्रदेशभर में वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त चिकित्सा व आधार कार्ड मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। सीमावर्ती गांवों में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाएं मुहैया कराने के भी प्रयास होंगे। दर्जाधारी नवीन वर्मा ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आश्रमों में रह रहे कई वरिष्ठ नागरिकों के पास आधार कार्ड तक नहीं हैं। उनका प्रयास रहेगा कि हर वरिष्ठ नागरिक को आधार कार्ड जारी किए जाएं, ताकि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन समेत दूसरी योजनाओं का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सि...