संतकबीरनगर, जून 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विश्व वृद्ध दिवस के अवसर पर सोमवार को वृद्धाश्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राधिकरण के सचिव व जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी के निर्देशन में आयोजित हुआ। सचिव जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की गरिमा, सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा समाज की नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है। वरिष्ठ नागरिक संरक्षण और कल्याण अधिनियम, 2007 सहित अन्य महत्वपूर्ण विधिक प्रावधानों की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित सेवाओं और जन-जागरूकता अभियानों की विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठजनों को उनके अधिकारों की जानकारी देकर उन्हें शोषण व उपेक्षा से बचाना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। कार...