प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, रामबाग शाखा की मासिक बैठक शुक्रवार को रामबाग स्थित मंदिर के पीछे हॉल में सम्पन्न हुई। बैठक में वित्त विधेयक वापस लेने, आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रही देरी, पुरानी पेंशन बहाली तथा वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति रेल यात्रा में छूट बहाल करने सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सरकार की ओर से अब तक संबंधित अधिसूचनाएं जारी न किए जाने से पेंशनरों में गहरा असंतोष है। इस दौरान शाखा मंत्री अनिल कुमार पांडेय, योगेंद्र कुमार पांडेय, आरएन तिवारी, डीएन पांडेय, सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीएन उपाध्याय, एएस त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...