चतरा, नवम्बर 13 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में 13 नवंबर गुरुवार को वरिष्ठ नागरिकों का निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने दी। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को शिविर में भाग लेने की अपील की है और कहा है कि वरिष्ठ नागरिक अपना एक फोटो, आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 15000 से अधिक ना हो) एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होंगे। योग्य लाभुको का आय प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय के द्वारा शिविर में ही निर्गत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शिविर आरवीवाई योजना अंतर्गत अलमिको के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...