बिजनौर, दिसम्बर 1 -- वरिष्ठ नागरिक परिषद बिजनौर की मासिक बैठक में वरिष्ठ नागरिकों को वैद्य ठाकुर सिंह सोलंकी का स्वास्थ्य सत्र रहा, जिसमें उन्होंने आयुर्वेदिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जानकारी दी और सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए। रविवार को नई बस्ती स्थित स्व. शिवराम शर्मा के निवास पर आयोजित बैठक का शुभारंभ गायत्री मंत्र और ओम प्रार्थना के सामूहिक पाठ के साथ हुआ। बैठक की अध्यक्षता धर्मवीर शर्मा ने व संचालन अर्जुन कुमार अग्रवाल और संरक्षण सेवानिवृत्त जिला जज लेखा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए अक्टूबर की बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की। सदस्यों ने अपने-अपने विचार, अनुभव और कविताएँ साझा कीं। बैठक में बैंक प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, हीरा देवी, ...