हल्द्वानी, अगस्त 12 -- - गोल्डन कार्ड, आयुष्मान और वयवंदन कार्ड धारकों को मिलेगी सीजीएचएस दरों पर ओपीडी सुविधा हल्द्वानी, संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के सभागार में जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर मंगलवार को आयोजित बैठक में निजी अस्पतालों ने गोल्डन कार्ड, आयुष्मान और वयवंदन कार्ड धारकों को सीजीएचएस दरों पर ओपीडी सुविधा देने पर सहमति जताई। अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे, महामंत्री डीके. पांडे के संचालन व दर्जा राज्य मंत्री नवीन वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्वेता खर्कवाल की मौजूदगी में चंदन, सांई, बृजलाल, दृष्टि आई और वेदांत हॉस्पिटल ने पहल की। बाकी अस्पतालों से भी जल्द आदेश जारी होंगे। निर्णय हुआ कि गोल्डन और आयुष्मान कार्ड अलग संचालित हों। बैठक में नीलकंठ, अग्रवाल नर्सिंग होम, उजाला सिग्नस, सिद्धिविनायक, मैट्रिक्स, कृष्णा,...