चतरा, नवम्बर 19 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। शिला इचाक गांव में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुप्रतीक्षित सेवा एवं मनोरंजन केंद्र का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया गया। यह सेंटर भारतमाला एक्सप्रेसवे के एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत खोला गया है। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहे। केंद्र में वरिष्ठों के लिए इंडोर गेम्स, योग व ध्यान कक्ष, पुस्तकालय, स्वास्थ्य परामर्श, मनोरंजन गतिविधियों तथा रोज़ाना मिलने-जुलने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए एक प्रबंध कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में कैप्टन रामस्वरूप सिंह, सदस्य सुधीर सिंह, बैजनाथ सिंह, गुल्ली ठाकुर, रवि यादव चेतलाल ...