लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में समाज कार्य विभाग और हेल्पएज इंडिया की ओर से विश्व वृद्ध दुर्व्यवहार निवारण दिवस मनाया गया। पीढ़ियों के बीच सेतु, भविष्य का निर्माण: अंतरपीढ़ी गतिशीलता और वृद्धावस्था के प्रति दृष्टिकोण को समझना 2025 पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक कल्याण एवं अनुसूचित जाति या जनजाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वरलु रहे। उन्होंने कहा कि जैसे वृद्धजन युवाओं को समझते हैं, वैसे ही युवाओं को भी वृद्धजनों को समझने की आवश्यकता है। कहा कि प्रकृति से जुड़ाव सुखद होता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि लोग रोजगार के लिए गांव से शहर और फिर शहरों से अन्य शहर या देशों की ओर पलायन करते हैं जिससे वृद्धजन पीछे छूट जाते हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं रहता। उन्होंने वृद्धजनों की संपत्ति ...