चतरा, अगस्त 26 -- चतरा, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशानुसार जिले के डमडोईया पंचायत में सोमवार को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकार मित्र संदीप कुमार मुंडा, अरविंद रविदास और जुलकर नैन के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकार और कानून के विभिन्न पहलुओं को बताया गया। समाज में लोगों का योगदान को पहचानना और उसे धरातल पर लाने की समाज को कोशिश करनी चाहिए और उन्हें मान सम्मान से समाज में जीने का अधिकार मिलना चाहिए। साथ ही नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में बताया गया कि कोई भी व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...