लोहरदगा, नवम्बर 17 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत अन्तर्गत तोड़ार मैनाटोली गांव में माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और उनके अधिकारों के बारे में सोमवार को ग्रामीणों के बीच शिविर आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया गया। शिविर में कानूनी अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण के बारे में बताया गया। इस संदर्भ में पीएलवी पुनु देवी ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से लोग हैं, जो नशाखोरी करते हैं। वैसे लोग जिनके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता हैं। वैसे लोग परिवारिक जिम्मेदारियों को नहीं समझते हैं। माता-पिता या घर वरिष्ठ व्यक्ति के भरण पोषण से दूर भागते हैं। जिसके लिये माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पो...