मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिला पेंशनर समाज के तत्वावधान में सोमवार को माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम-2007 के आलोक में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के निर्देशानुसार पेंशनर समाज के कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिकों के प्रति बढ़ते उपेक्षा, अपमान और प्रताड़ना के मामलों पर गंभीर चर्चा की। इसके साथ ही, उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि, समाज में व्याप्त इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को सुधारने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर सभी सदस्यों ने ईमानदारीपूर्वक जागरूकता अभियान को सफल बनाने का संकल्प भी लिया। इस जागरूकता कार्यक्रम में मुंगेर जिला पेंशनर सम...