रांची, जून 12 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्थित सुंदर कुंज लॉज में गुरुवार को राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ सिल्ली शाखा की एक बैठक निर्मल चंद्र साहु की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वरिष्ठ नागरिक संघ के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सितंबर माह मे दिल्ली में आयोजित होने वाली संघ की बैठक को सफल बनाने को लेकर चर्चा की। वहीं उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक सुरक्षा राशि को बढ़ाने को लेकर संघ की ओर से की जा रही पहल पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में सासाराम से आये अतिथि बबन सिंह, शिवशंकर सिंह, मंजेश सिंह, सुनील कुमार सिंह आदि का सभी सदस्यों ने स्वागत किया। बैठक को राधेश्याम साहु, नगेन्द्र गोस्वामी, भुनेश्वर साहु, रतनलाल महतो आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रघुनाथ महतो, शुशील कोइरी, कार्तिक मांझी, हरिना...