हरिद्वार, अगस्त 13 -- वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के आग्रह पर ज्वालापुर कोतवाली में बुधवार को कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बुजुर्गों के साथ बैठक की। इसमें अध्यादेश 2007 के तहत वरिष्ठ नागरिकों के उत्पीड़न, शोषण और अधिकार हनन की रोकथाम के लिए कानूनी सहायता उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। बैठक में कोतवाल ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए समय-समय पर बैठकें आयोजित की जाएंगी। इदौरान बुजुर्गों ने किरायेदार सत्यापन, ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर और टू व्हीलर चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने, तथा रविदास चौक रेलवे अंडरपास पर सुरक्षा के लिए पुलिस ड्यूटी लगाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...