बागेश्वर, सितम्बर 14 -- जिले की पुलिस ने मित्रता, सेवा और सुरक्षा के संकल्प के साथ वरिष्ठ, एकल निवासरत वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम पूछी। उनकी समस्याओं के समाधान हेतु एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। थानाध्यक्ष झिरौली मनवर सिंह एवं कोतवाली कौसानी, थाना कपकोट पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर वरिष्ठ/एकल निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से आत्मीय भेंट की गई। उनकी निजी, पारिवारिक, स्वास्थ्य संबंधी एवं अन्य समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना गया तथा कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...