हरिद्वार, दिसम्बर 14 -- वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और उनको मानसिक संबल देने की दिशा में हरिद्वार पुलिस पहल कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शिवालिकनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम जानी। उन बुज़ुर्गों के घर पुलिस टीम ने जाकर संवाद किया, जिनके बच्चे बाहर रह रहे हैं या जिनके पास आपात स्थिति में सहायता के लिए कोई निकट संबंधी नहीं है। पुलिस ने न केवल उनकी समस्याएं सुनीं, बल्कि सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...