कोडरमा, सितम्बर 23 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को एडीआईपी आरवीवाई योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अन्नपूर्णा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर नशा मुक्ति अभियान रैली की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान एलिम्को द्वारा प्राप्त सहायक उपकरण लगभग 1300 लाभुकों के बीच वितरित किए गए, जिनमें व्हील चेयर, चेयर विथ कमोड, हियरिंग एड, नी ब्रेस, वॉकिंग स्टिक और ट्रिपॉड शामिल थे। विशेष ग्राम सभा में चयनित लाभुकों को परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और लोगों से नशा मुक्त भारत अभियान से...