गोपालगंज, जुलाई 9 -- प्रखंडों में शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों का होगा परीक्षण व मूल्यांकन राष्ट्रीय वयोश्री योजना और एडीआईपी योजना के तहत शिविर लगाने का शिड्यूल जारी गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना व एडीआईपी योजना के तहत निशुल्क सहायक उपकरण बांटे जाएंगे। जिले के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन के अनुरोप पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के समन्वय से उपकरण बांटे जाएंगे। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में परीक्षण सह मूल्यांकन शिविर लगाए जाएंगे। सभी प्रखंडों में सुबह 10.30 बजे से लेकर अपराह्न चार बजे तक शिविर लगेंगे। जिले के विजयीपुर प्रखंड में 14 जुलाई, भोरे में 15, कटेया में 16, पंचदेवरी...