प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- एसआरएन अस्पताल की ओर से बुधवार को पीएमएसएसवाई भवन के सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। नेफ्रोलॉजी विभाग के वरिष्ठ तकनीशियन सीएल तिवारी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई दी गई। मुख्य अतिथि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके सिंह ने कहा कि अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की स्थापना से लेकर उसके कुशल तकनीकी संचालन में उनका अहम योगदान रहा है। प्रमुख अधीक्षक डॉ. नीलम सिंह ने कहा कि तिवारी की विनम्रता और सहजता कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायी है। नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद गुप्ता ने उनके कार्यकाल को सराहा और शुभकामना दी। इस अवसर पर डॉ. दिलीप चौरसिया, डॉ. कमलेश सोनकर, डॉ. कौशलेन्द्र, डॉ. सौम्या गुप्ता, डॉ. संतोष मौर्या, केके पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...