मुंगेर, मई 4 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर के वरिष्ठ प्रेस छायाकार दिवंगत सुबोध सागर को प्रेस क्लब की ओर से शनिवार को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई। जैन मंदिर में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन ने किया। समाजसेवी निर्मल जैन ने कहा कि सुबोध सागर जितने अच्छे प्रेस छायाकार रहे, उतने ही अच्छे इंसान थे। कोई भी कार्यक्रम उनके आए बिना शुरू नहीं होता था। पत्रकार राणा गौरी शंकर सिंह ने सुबोध सागर के साथ वर्षो तक किए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने छायाकार रहते हुए समाचार लेखन में मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उनकी स्मृति में हर वर्ष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, ताकि उनके संघर्ष से नई पीढ़ी के लोग अवगत हो सकें। नीलकमल श्रीवास्तव ने कहा कि सुबोध सागर के साथ चालीस वर्ष तक काम करने का मौका मिला। इ...