कौशाम्बी, फरवरी 20 -- देवीगंज बाजार स्थित गंगा प्रसाद साहू इंटर कॉलेज में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ छात्रों को विदा देते हुए जूनियर्स की आंखें छलक उठीं। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सिराथू की नायब तहसीलदार अंकिता पाठक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। उन्होंने छात्रों को जीवन में सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने की सीख दी। कहा कि जीवन का हर पल महत्वपूर्ण होता है। छात्रों को अपनी बुद्धि और शक्ति का सही प्रयोग करते हुए परिवार, समाज व देश के विकास में योगदान देना चाहिए। समाजसेवी और शिक्षक रणविजय निषाद ने सीनियर छात्रों से आग्रह किया कि वह अपने अनुभव जूनियर्स के साथ साझा करें। जिससे आगामी दिनों में उनको सहूलियत मिल सके। समाजसेवी राजू गौतम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर विद्यालय के...