हरिद्वार, सितम्बर 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर नवरात्र पर्व पर कुट्टू के आटे के प्रयोग को लेकर लालढांग, कांगड़ी, श्यामपुर और गैंडीखाता क्षेत्र स्थित किराना दुकानों एवं स्टरों पर छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि छापेमारी के दौरान श्यामपुर में गुरुकृपा जनरल स्टोर पर खुला कुट्टू का आटा विक्रय होते पाया गया। कुट्टू आटे के बैग पर निर्माण तिथि, एक्सपायरी तिथि अंकित न होने के कारण कुट्टू के आटे का एक सैंपल लिया गया और उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...