रामपुर, अगस्त 21 -- सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के संरक्षक राम मोहन लाल सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी की कार्य पद्धति की निंदा करते हुए दो अक्तूबर को गांधी समाधि पर धरना प्रदर्शन किए जाने का समर्थन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के मामलों में वरिष्ठ कोषाधिकारी रणजीत सिंह मनमानी एवं हठधर्मी का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर वेद प्रकाश शर्मा, भगवान दास, ओमवीर सिंह वैदिक, परवेज अहमद खान, राजेंद्र प्रकाश सक्सेना, जसराज सागर आदि उपस्थित रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...