पूर्णिया, दिसम्बर 31 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ पंचायत के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि डॉ. शकील अंसारी का मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे उनके आवास पर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के अनुसार उनका दाह संस्कार बुधवार को दोपहर इस्लामपुर गेहुआ में किया जाएगा। उनके निधन पर पूर्व विधायक अफाक आलम शाहनवाज उर्फ मार्शल, शरीफ अंसारी, संजीव कुमार, कामेश्वर जमादार, डॉ. प्रमोद दुबे सहित कई राजनीतिक, सामाजिक और गणमान्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने उन्हें एक मिलनसार, संवेदनशील और जनसेवा को समर्पित व्यक्ति बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...