हापुड़, नवम्बर 23 -- वरिष्ठ कांग्रेसी स्वर्गीय नानक चंद की 5वीं पुण्यतिथि पर रेलवे रोड स्थित अतरपुरा के बाहर लोगों को खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया। स्वर्गीय नानकचंद के पुत्र मोहित, रोहित और शिवम ने बताया कि उनके पिता आजीवन कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे। उन्होंने अपना जीवन कांग्रेस पार्टी और समाज की सेवा में न्यौछावर कर दिया था। आज 5 साल हो गए हैं। उनकी याद में लोगों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विक्की शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय नानक चंद का पार्टी और समाज के प्रति योगदान हमेशा स्मरण रहेगा। इस दौरान ललित बाबा, टीटू पंडित, जुगल किशोर और यशपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...