कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता नगर कांग्रेस ने एसआईआर के मसले पर गुरुवार को तिलक हॉल में बैठक की। सभी बीएलए से बेहतर ढंग से कार्य कराने के लिए वरिष्ठों को जिम्मेदारी दी गई। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि वोटरों के साथ अन्याय न हो इसलिए पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वेच्छा से बीएलए बने हैं। वह स्वयं तो हर बूथ में बीएलए वन हैं तो पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा गोविंद नगर के बूथ नंबर 39 में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके अलावा अन्य वरिष्ठों ने भी अलग-अलग बूथों का जिम्मा लिया है। हरप्रकाश अग्निहोत्री, शंकर दत्त मिश्रा, पदम मोहन मिश्रा, इकबाल अहमद, निजामुद्दीन खान, जफर शाकिर, मुन्ना, धर्मेंद्र चौहान, बृजभान राय, अमिताभ मिश्रा, मो रफीक,शमी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...