गोपालगंज, जुलाई 10 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय संरक्षक , महान कलाकार, लेखक, रंगकर्मी, फिल्म निर्माता एवं कुशल अधिवक्ता बिपिन बिहारी श्रीवास्तव का हृदय गति रूकने से निधन हो गया था। गुरुवार को उनकी याद में शहर के अंबेडकर चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य ने की। श्रद्धांजलि सभा में शामिल दर्जनों कलाकार अधिवक्ता और जिले के गणमान्य लोगों ने स्व. श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। मौके पर उनके अनुज आनन्द बिहारी प्रसाद, पुत्र डॉ. अमित रंजन, पुत्रवधू कंचन बाला, पुत्र अंचल अप्रतिम, प्रशांत चेतन, क्षितिज समीर, आदर्श परितोष, पौत्र कौस्तुभ निहाल, राजमणि, संभव संदर्भ, स्नेह आशीष, मोह...