पिथौरागढ़, अक्टूबर 1 -- पिथौरागढ़। नवरात्रि पर वरिष्ठ कलाकार केदार दत्त भट्ट को कुमाऊंनी टोपी व धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। सामाजिक सरोकारों से जुडे जुगल किशोर पाण्डे की पहल पर टकाना में केदार को सम्मानित किया। बताया कि केदार 12 वर्ष की उम्र से रामलीला मंचन से जुडे हुए हैं, लक्ष्मण, सीता, सुमंत, दशरथ, कैकई, परशुराम, अंगद की भूमिका निभाते हुए अब 84 वर्ष की उम्र में वशिष्ठ की भूमिका निभा रहे हैं। हारमोनियम व तबला मास्टर के तौर पर वह प्रसिद्ध हैं। इस दौरान पार्षद पवन पाटनी,कृष्णा वर्मा,प्रवीण उपरारी,नवीन लाल वर्मा,चंद्र प्रकाश,गोविन्द वल्दिया,ललित मोहन पाटनी,खीमानंद जोशी,किशोर पाठक,प्रियकांत उपाध्याय,राम सिंह भंडारी,होशियार राम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...