पटना, जुलाई 1 -- राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को घोषित मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को लेकर सभी 38 जिलों में कमेटी गठित होगी। वहीं राज्य मुख्यालय में भी कला संस्कृति सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। कलाकार अपने संबंधित जिले में आवेदन करेंगे तथा जिलास्तरीय कमेटी स्क्रीनिंग के बाद उसे राज्यस्तर पर भेजेगी। राज्य कमेटी की राय से अंतिम निर्णय कला संस्कृति विभाग लेगा कि कौन पात्र हैं और कौन अपात्र। मंगलवार को कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री मोती लाल प्रसाद ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना और मुख्यमंत्री गुरुशिष्य परंपरा योजना को ऐतिहासिक फैसला बताया है। कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा योजना से एक तरफ विलुप्त लोक कला जीवित होंगे, वहीं, कलाकारों को सम्माजनक मानदेय भी दिया जाएगा। श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवास करने व...