नैनीताल, अगस्त 25 -- नैनीताल। उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने वरिष्ठ कर्मचारी नेता जीसी उप्रेती के निधन पर शोक जताया। महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत ने कहा कि उप्रेती जीवनपर्यंत कर्मचारियों के हित में कार्यरत रहे। वे उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज उत्तराखंड के प्रथम प्रांतीय अध्यक्ष व लोनिवि मिनिस्टीरियल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रहे। उनके नेतृत्व क्षमता से उत्तराखंड राज्य आंदोलन में कर्मचारियों की भूमिका सफल रही। महासंघ के पूर्व महामंत्री डॉ. लक्ष्मण सिंह रौतेला, पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह, महामंत्री प्रशांत मेहता, डीएसबी परिसर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदाबल्लभ पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष गणेश बिष्ट, दीपक बिष्ट, नवल किशोर बिनवाल आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...