छपरा, दिसम्बर 29 -- दरियापुर। जिले के वरिष्ठ सीपीएम नेता स्व राजाराम शास्त्री के निधन पर उनके पैतृक गांव महम्मदपुर में सोमवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सबसे पहले उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिले भर के जुटे सीपीएम नेताओं व बुद्धिजीवियों ने स्व राजाराम शास्त्री को एक पार्टी का एक सच्चा सेवक बताया। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने कई वरीय पदों पर रह कर पार्टी की भरपूर सेवा की।उनकी सादगी लोगो को हमेशा याद आएगी। अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव शिवजी दास ने की। संचालन पूर्व जिला पार्षद व सीपीएम नेता राजनाथ राय और लोकल सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता, डॉ के एन सिंह, राजेन्द्र प्रसाद,शिव शंकर प्रसाद, आमोद कुमार शर्मा,गायत्री देवी, गुंजेश्वर यादव,बसपा के राजेश्वर दास,सज्जन ...