गिरडीह, जून 27 -- डुमरी। पीएन कॉलेज इसरी बाजार में गुरुवार को 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के तत्वावधान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के वरिष्ठ एनसीसी कैडेट्स को विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी गान के साथ हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के उप प्राचार्य यशवंत सिन्हा, एएनओ लेफ्टिनेंट दिव्या रानी ने कैडेट्स को उनके अनुशासन, समर्पण एवं सेवा-भावना के लिए सराहना की। कहा कि एनसीसी न केवल युवाओं में अनुशासन का बीजारोपण करता है बल्कि उन्हें एक आदर्श नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन भी देता है। कार्यक्रम में शिक्षक प्रतिनिधि डॉ शशि भूषण, परीक्षा नियंत्रक गौतम कुमार सिंह, प्रो.इसरायल, प्रो राजकुमार मेहता, प्रो विनोद कुमार अकेला, प्रो रीतलाल वर्मा, प्रो उमा पांडे, प्रो रजनी कुमारी, प्रो संगीता कुमारी, प्रो प्रियंका कुमारी,...