मुंगेर, दिसम्बर 31 -- मुंगेर, एक संवाददाता। नौलक्खा, मुंगेर निवासी वरिष्ठ एथलीट और खेल प्रेमी राणा प्रसाद यादव (65 वर्ष) के आकस्मिक निधन से जिले के खेल जगत में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, राणा प्रसाद यादव पिछले करीब 15 वर्षों से जिले की खेल गतिविधियों में सक्रिय रूप से जुड़े रहे और विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उल्लेखनीय सहयोग करते थे। उन्होंने बिहार एथलेटिक्स में भी मुंगेर का नाम रोशन किया। वे एक समर्पित एथलीट, सौम्य व्यवहार वाले व्यक्ति और मुंगेर टाउन क्लब फुटबॉल टीम के सक्रिय सदस्य थे। उनके निधन पर मुंगेर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के वरिष्ठ संयुक्त सचिव अरविंद कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की ...