बदायूं, मई 5 -- बदायूं, संवाददाता। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने जिले के कई प्रभारी निरीक्षकों, उप निरीक्षकों और 32 मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों के ट्रांसफर देर रात कर दिए हैं। यह कदम जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है। बिल्सी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर का ट्रांसफर कर उन्हें अपराध शाखा भेजा गया है, जबकि मुजरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को बिल्सी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ में तैनात गुड्डू सिंह यादव को प्रभारी निरीक्षक अपराध उझानी कोतवाली बनाया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार को सहसवान कोतवाली से ट्रांसफर कर मुजरिया थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उप निरीक्षक जगबीर सिंह को बिसौली कोतवाली से ट्रांसफर कर न्यायालय सुरक्षा में त...