मुरादाबाद, अगस्त 10 -- दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी के चुनाव में तुर्क फाउंडेशन से जुड़े मैनाठेर के अन्ज़ार हुसैन एडवोकेट ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सफलता हासिल की है। उनकी इस जीत पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई। क्षेत्र के लोग उन्हें सम्मानित कर मुबारकबाद दी। संभल- मुरादाबाद रोड स्थित मैनाठेर में फौजी रियाजुल हसन के आवास पंडित नगला हाउस पर सभा आयोजित कर श्री अन्ज़ार हुसैन एडवोकेट को सम्मानित किया गया । उन्हें बुके, फूल मालाओं से स्वागत कर मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर तुर्क फाउंडेशन के मुख्य संयोजक डॉक्टर मुहम्मद जावेद साहब ने कहा कि अन्ज़ार हुसैन क्षेत्र के हितों का ध्यान रखकर जरूरतमंदों को सस्ती व उचित कानूनी सहायता उपलब्ध करायेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अन्ज़ार हुसैन ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता र...